Preity Zinta की एक पोस्ट पर मचा बवाल, भड़के विराट कोहली के फैंस?

Preity Zinta And Virat Kohli: प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया। इसे देख विराट कोहली के फैंस भड़क गए, देखते ही देखते एक नए विवाद का जन्म हो गया।

Preity Zinta And Virat Kohli: बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की तस्वीर को DP के रुप में लगाकर नफरत फैलाने वाले एक सोशल मीडिया ट्रोल की अलोचना की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका पूर्व भारतीय कप्तान के साथ कोई विरोध नहीं है और वह उनसे प्यार करती हैं। एक यूजर के यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ट्रोल की आलोचना करते समय दिग्गज बल्लेबाज के नाम का इस्तेमाल क्यों किया पर प्रीति ने सफाई दी। साथ ही ट्रोल करने वालों को चेतवानी भी दी।

प्रीति जिंटा के ट्वीट से खड़ा हुआ विवाद

दरअसल, एक ट्रोल ने प्रीति के पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट किया। इसने अपनी डीपी में विराट कोहली की तस्वीर लगाई हुई थी। प्रीति ने इस पर गुस्सा जताते हुए कहा कि “जो अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं, उसे कमेंट करने का हक नहीं”। इसके बाद ट्रोल ने अपनी डीपी बदलकर कुत्ते की फोटो लगा ली, जिससे विराट के फैंस भड़क गए।

ये भी पढ़े…

बॉलीवुड सेलेब्स के घर खुशी की बहार, कियारा के इंस्टाग्राम पोस्ट से फैन्स खुश…

विराट कोहली को लेकर भड़के फैंस

क्रिकेटर विराट कोहली का नाम लिखने पर एक फैंस ने लिखा कि प्रीति जी आपने इस ट्वीट में विराट को क्यों जोड़ा। इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि वह विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि ट्रोलर विराट कोहली की फोटो प्रोफाइल फोटो में लगाकर ट्रोल कर रहा था, इसलिए मैंने टिप्पणी की। ट्रोलर्स अपनी पहचान छिपाकर सेलेब्रिटी की तस्वीर के जरिए यह नहीं कर सकते। वहीं, इसी पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘शर्म आनी चाहिए विराट की प्रोफाइल फोटो कहां लगायी है उसने? औकात में रहो ज्यादा हो रहा है अब।’ यह मामला अब बढ़ता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़े…

Kangana Ranaut ने जावेद अख्तर से मांगी माफी, खत्म हुई सालों पुरानी जंग

सोशल मीडिया पर लिखी मन की बात

प्रीति जिंटा ने कहा, कृपया ऐसा मत कहो। मैं विराट को बहुत पसंद करता हूं। वह ट्रोल विराट कोहली की तस्वीर को अपनी डीपी के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए मैंने उस पर टिप्पणी की। जो लोग सेलिब्रिटी के चेहरे को अपनी डीपी के रूप में लगाते हैं और दूसरों को ट्रोल करते हैं, उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है। बस इतना ही!

प्रीति जिंटा ने ‘लाहौर 1947’ से कमबैक की घोषणा की है. वह हाल में महाकुंभ गई थीं. वहां से लौटने के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर बात की. साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कई पार्टियों ने टिकट और राज्यसभा का ऑफर दिया था.

ये भी पढ़े…

Crazxy Review: सोहम शाह की क्रेजी फिल्म, सस्पेंस और थ्रिल का ओवरडोज़…

Back to top button