
पहलगाम हमले के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान के मैच पर चला हंटर?
India-Pakistan cricket : Pahalgam Terror Attack के बाद भारत सरकार ने तुरंत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। भारतीय लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म FanCode ने Pakistan Super League (PSL) 2025 के मैच चलने पर रोक लगा दी है।
India Pakistan cricket Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन मोड में है. रिपोर्टों के मुताबिक- ऐसा बताया जा रहा है कि BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखा है। जहां BCCI ओर से कहा गया है कि वो पाकिस्तान संग मैच नहीं खेलना चाहता है. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक-दूसरे का सामना किया था, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।
पाकिस्तान को लगा चौतरफा झटका
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान को चौतरफा झटका लगा है। पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट लीग पीएसएल (PSL), जिसे भारत में भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाता है, के खिलाफ अब बड़ा एक्शन लिया गया है। चार वेबसाइट्स और ऐप्स ने अब भारत में पीएसएल के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और आंकड़ों समेत अन्य सभी सर्विसेज़ पर बैन लगा दिया है।
फैनकोड और सोनीलिव पर पीएसल के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होती थी। तो वहीँ क्रिकबज़ पर पीएसएल से जुड़ी खबरें और आंकड़ें देखे जा सकते थे। वहीं ड्रीम11 पर पीएसएल के खिलाड़ियों को अपनी ऑनलाइन टीम में शामिल करके ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका मिलता था। अब इन सभी पर बैन लगा दिया गया है। इससे पीएसएल की व्यूअरशिप में ज़बरदस्त गिरावट होगी, जिसका उसे काफी नुकसान होगा।
हालांकि, अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट सितंबर में है, जिसमें भारत वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। बात मेंस क्रिकेट की करें तो, अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2025 में है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। जाहिर है इस टूर्नामेंट के लिए भी पाकिस्तान भारत नहीं आएगा।