Tilak Varma ने बनाया ऐसा टी20 रिकॉर्ड, बड़े-बड़े सूरमा हुए चित्त

Tilak Varma: हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 151 रन की शानदार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

Tilak Varma in Syed Mushtaq Ali Trophy: तिलक वर्मा ने सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया है। तिलक वर्मा टी20 प्रारूप में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। हैदराबाद के लिए खेलते हुए वर्मा ने मेघालय के खिलाफ केवल 67 गेंदों में 151 रन की धाकड़ पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्‍के जड़े।

आया तिलक का तूफान

तिलक की अविश्वसनीय पारी इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में भारत के लिए बैक-टू-बैक टी20 शतकों के बाद है। सभी प्रारूपों में 10 दिनों में तीन शतकों के साथ, तिलक टी20 क्रिकेट में निरंतरता का प्रतीक बन गए हैं। लगातार दो अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर वह संजू सैमसन के क्लब में शामिल हुए थे और ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

नाबाद 107, नाबाद 120 और अब 151 रन
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा ने भारत के लिए दमदार खेल दिखाया था। सेंचुरियन में खेले गए चार मैच की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 107 रन बनाए थे। इसके बाद जोहानिसबर्ग में हुए चौथे, आखिरी और निर्णायक मैच में उनके बल्ले से नाबाद 120 रन की पारी निकली थी। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 151 रन बनाकर आईपीएल से पहले अपने रेड हॉट फॉर्म का संकेत दे दिया।

हाल ही में आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह 69 पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। वह सिर्फ ट्रेविस हेड और फिल सॉल्ट के पीछे हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने अगले साल के आईपीएल के लिए पांच रिटेन किए गए खिलाड़ियों में रखा है। तिलक आने वाले समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।

ये भी पढ़े-

AUS vs IND: बूम-बूम बुमराह का कहर, ऑस्ट्रेलिया सस्ते में सिमटा; भारत को मिली लीड

Back to top button