गौतम गंभीर को लेकर सख्त हुयी BCCI, मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा फैसला…?
Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग सपोर्ट स्टाफ की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं।
Champions Trophy 2025: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। इसे ठीक करने के लिए बीसीसीआई एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। जिसके तहत टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बदलाव नजर आ सकता है। अब बीसीसीआई बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए एक नया कोच लाना चाहती है।
गंभीर से उठा BCCI का भरोसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर 11 जनवरी को मुंबई में एक रिव्यू मीटिंग की थी. कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस मीटिंग में मौजूद रहे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान काफी चर्चा के पाद टीम मैनेजमेंट इस नतीजे पर पहुंची है कि बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है, जिसके लिए एक बैटिंग कोच लाया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी में जल्द से जल्द सुधारा लाने की जरूरत नजर आ रही है। हालांकि ज्यादातर फैंस का ध्यान रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी पर रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन भी नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। कोचिंग स्टाफ ने अपनी मांग को बीसीसीआई से सामने रख दिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई नियुक्ति के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं।