Champions Trophy 2025 के अटकलों से पर्दा हटा, BCCI के आगे झुका PCB…

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सारी अटकलों से पर्दा हट गया है, भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच यूएई में खेलेगी। पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दी है।

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मजबूरी में हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है। भारत के सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के मैचों की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को न्यूट्रल वेन्यू चुना है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वाले मुकाबले से होगा।

बीसीसीआई के आगे झुकना पड़ा पीसीबी को
पाकिस्तान की टीम कई बार भारत में आकर खेल चुकी है, ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर दबाव डालती है कि वह भारत की जमीन पर आकर खेलें, लेकिन भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान जाने के बारे में अपनी हामी नहीं भरती है। इस बार भी आखिरकार पाकिस्तान को बीसीसीआई के सामने झुकना पड़ा और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए तैयार होना पड़ा.

टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का फाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले होंगे। इनमें से 5 मैच UAE में और बाकी 10 पाकिस्तान में आयोजित होंगे।

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के होंगे 9-10 मैच
सूत्र ने कहा, अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो खिताबी मुकाबला लाहौर में होगा। हाइब्रिड मॉडल की व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बाइलैटरल सीरीज 2013 में हुई थी। तब से दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में भिड़ रही हैं। 2008 में मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया। आखिरी बार भारतीय टीम ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जबकि पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत आकर वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी।उम्मीद है कि आईसीसी अब आयोजन के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा करेगा, जिसमें पाकिस्तान में 9 से 10 मैचों का आयोजन हो सकता है।

Back to top button