Champions Trophy से पहले भारत को तगड़ा झटका, यह टीम मेम्बर लौटा घर…

Champions Trophy 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल पिता के निधन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर लौटे. उनके वापस आने पर बीसीसीआई का बयान अभी बाकी है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में सिर्फ 1 दिन का समय बाकी है। 19 तारीख से पाकिस्तान और दुबई में ये हाईवोल्टेज आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें दुनिया की 8 तगड़ी टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी दावेदार है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मार्ने मोर्कल अचानक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर लौट गए हैं।

क्यों घर लौट रहे मॉर्ने मोर्कल?

सूत्रों के अनुसार सोमवार रात मोर्ने मॉर्केल को दुबई से अपने घर वापस लौटने की जानकारी साझा की. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्कल अपने पिता के निधन के कारण घर लौटे हैं. पिछले साल सितंबर में ही उनको टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. मॉर्केल भारतीय टीम के साथ शनिवार 15 फरवरी को दुबई गए थे. रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए थे।

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीत 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया था। अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को भी जीत घर ट्रॉफी लेकर आना चाहेगी। टीम ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस खिताब को जीता था, लेकिन साल 2017 में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Back to top button