Champions Trophy: भारत की एंट्री सेमीफाइनल में? इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच से बदलेगा रिजल्ट…

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम भी पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है. ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल है कि उनका सेमीफाइनल ग्रुप बी की किस टीम से होगा।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में आज इंग्लैंड की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से है। इस मैच में खेलने वाली इंग्लैंड की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। यह मैच कराची के कराची स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका बाद तय हो जाएगा सेमीफाइनल

ग्रुप बी के प्वाइंट्स टेबल अभी तय नहीं है. वह आज के मुकाबले के बाद तय हो जाएगा. अगर साउथ अफ्रीका आज के मैच में जीत जाता है तो वह प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ जाएगा वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक जाएगा. इस हिसाब से अगर टीम इंडिया ग्रुप ए में पहले नंबर पर होगी तो उनका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, दूसरे नंबर पर रहती है तो उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

आपको बता दें कि यह अभी तय नहीं है कि भारत का सेमीफाइनल मैच किससे होगा. इसका फैसला 2 मार्च को रात तक हो जाएगा. मान लेते हैं कि टीम इंडिया ने 2 मार्च को न्यूजीलैंड को हरा दिया और वह ग्रुप ए के प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाती है तो ऐसी स्थिति में सेमीफाइनल में उनकी भिड़त ग्रुप बी के प्वाइंट टेबल में 2 नंबर पर रहने वाली टीम से होगी.

कराची में शुक्रवार को मौसम की बात करें तो आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी और बारिश का कोई चांस नजर नहीं आता है। मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में मैच पूरा होने की उम्मीद है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में 50 ओवर पूरे फेंके जाने की उम्मीद है।

Back to top button