IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, 280 रन से दर्ज की जीत
IND vs BAN 1st Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रन से हरा दिया।
India vs Bangladesh 1st Test:भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फिर भारत ने दूसरी इनिंग्स में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया और मेहमानों को 515 रन का टारगेट दिया। हालांकि इस विशाल टारगेट के नीचे बांग्लादेश दब गई और चौथे दिन उन्होंने मैच गंवा दिया।
अश्विन ने पांच विकेट झटके
चेपॉक में आज अश्विन का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने पांच विकेट झटक लिए हैं। मेहदी हसन मिराज को जडेजा के हाथों कैच कराते ही अश्विन ने टेस्ट में 37वीं बार पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने महान शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है।
भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में (IND vs BAN 1st Test) बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई।