
शमी की ICC से अपील, गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा बेहतर
Mohammed Shami statement for Saliva: वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद का नियम आने से स्थिति और बिगड़ गई है। शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
Champions Trophy 2025: खेल में रिवर्स स्विंग की महत्ता को दोबारा वजूद में लाने के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी से सलाइवा (लार) के उपयोग पर प्रतिबंध हटाने की अपील की है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से जीत के बाद शमी ने संवाददाताओं से कहा, “हम रिवर्स स्विंग प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन गेंद पर सलाइवा के उपयोग की अनुमति नहीं है। हम लगातार यह अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सलाइवा के उपयोग की अनुमति मिले ताकि खेल को और दिलचस्प बनाया जा सके।”
कोविड के दौरान लगा था बैन
गेंद पर सलाइवा के उपयोग पर पहली बार प्रतिबंध कोरोना महामारी के दौरान मई 2020 में लगाया गया था। हालांकि तब यह प्रतिबंध अस्थाई था लेकिन सितंबर 2022 में आईसीसी ने इस पर स्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया। शमी ने आईसीसी से अपने इस फ़ैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है और उनकी इस मांग का न्यूजीलैंड के टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर ने भी समर्थन किया है।
शमी ने कहा, हम रिवर्स स्विंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं और रिवर्स स्विंग होने से खेल दिलचस्प हो जाएगा। मैं लय वापस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देना चाहता हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं।
यह भी पढ़े:
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, फाइनल से बाहर होगा कातिल गेंदबाज!