टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

Team India: केकेआर को इस साल अपने मेंटरिंग में चैंपियन बनाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। गंभीर के कोच बनते ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशो की बाढ़ आगई है।

Gautam Gambhir: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जो हाल ही में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद पद से हट गए। मंगलवार को BCCI ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दी। अब गंभीर को इस लीगेसी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। गंभीर (Gautam Gambhir) 2027 तक भारत के कोच बने रहेंगे। इस दौरान भारत 5 ICC टूर्नामेंट खेलेगा। गंभीर के सामने इनमें टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती है। सोशल मीडिया पर उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों से लेकर उनकी पूर्व फ्रेंजाइजी ने बधाई दी है। 

केकेआर का बधाई संदेश

केकेआर को इस साल तीसरी बार आईपीएल खिताब जितवाने वाले गंभीर को लेकर इस फ्रेंचाइजी ने लिखा- राष्ट्रीय टीम की कोचिंग करने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है। इसी के साथ केकेआर ने गंभीर के साथ अपनी यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है और इसमें गंभीर के केकेआर के साथ उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इसके कैप्शन में केकेआर ने लिखा- गुरु गंभीर।

गंभीर के साथ मिलकर भारत को 2007 में टी20 और 2011 में वनडे चैंपियन बनाने वाले हरभजन सिंह ने भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- बधाई हो गौतम गंभीर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में आपकी नई पारी के लिए आपको शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, आक्रामकता और प्रतिभा टीम को उत्कृष्टता के पथ पर आगे बढ़ाएगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। गुड लक दोस्त।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

वहीं, भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने लिखा- बहुत बधाई गौतम गंभीर। जैसा कि अब आप इस नई भूमिका में उतरे हैं,  आपको मेरी तरफ से ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं। अच्छी तरह से टीम इंडिया को आगे ले जाना

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

गंभीर के साथ मिलकर 2007 में भारत को टी20 चैंपियन बनाने वाले आरपी सिंह ने लिखा- भारत के लिए खेलने से लेकर भारत को कोचिंग देने तक का सफर बहुत कम लोगों ने देखा है। आपकी यात्रा एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मुझे करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। मैंने उन सभी कठिन पड़ावों को भी देखा है जिन्हें आपको पार करना पड़ा। बहुत योग्य कोच गौतम गंभीर। एक बार फिर हमें गौरवान्वित करें।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया
Back to top button