T20 WC सुपर-8 में भारत का शेड्यूल, जानिए कब और किस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया

T20 World Cup Super 8 Schedule: टी20 विश्व कप में बड़े उलटफेर के बाद बांग्लादेश के सुपर-8 में पहुंचने के साथ सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। सुपर-8 के मैच 19 से 24 जून के बीच खेले जाएंगे। इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।

नेपाल के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी है। बांग्लादेश ने भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है। इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 27 जून को खेले जाएंगे, वहीं खिताबी जंग 29 जून को होगी।

सुपर-8 की आठ टीमें तय
सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस T20 World Cup 2024 में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 ग्रुप

ग्रुप-1ग्रुप-2
भारतइंग्लैंड
ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज
अफगानिस्तानसाउथ अफ्रीका
बांग्लादेशयूएसए
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ग्रुप-1 शेड्यूल

20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे से)
20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (21 जून सुबह 6 बजे से)
22 जून: भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे से)
22 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट (23 जून सुबह 6 बजे से)
24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे से)
24 जून: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट (25 जून सुबह 6 बजे से)

ग्रुप-2 शेड्यूल-

19 जून: यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे से)
19 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (20 जून सुबह 6 बजे से)
21 जून: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे से)
21 जून: यूएसए बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (22 जून सुबह 6 बजे से)
23 जून: यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे से)
23 जून: वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (24 जून सुबह 6 बजे से)

Back to top button