IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांच का तड़का, Virat Kohli और Sam Konstas के बीच टक्कर

IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में भारी बवाल होता नजर आ रहा है। विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच फिजिकल टच हुआ है।

ICC Ban or Fine on Virat Kohli During Sam Konstas Fight: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच कंधे की टक्कर की घटना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की जांच के दायरे में आ सकती है. यह घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी। और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया, जिसे कोहली ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया. कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए. इस बीच कई वीडियो ऐसे सामने आए हैं, जिसमें सैम प्रतिक्रिया में शामिल नजर आ रहे हैं।

कोहली के साथ टक्कर पर कोंस्टास ने कहा(IND vs AUS Boxing Day Test)

ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कोहली के साथ हुई टक्कर (India vs Australia) के बारे में पूछे जाने पर, कोंस्टास ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, “मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है, लेकिन मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और इस खचाखच भरे स्टेडियम में डेब्यू करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.” सैम कोंस्टास ने इस मैच में 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और वे 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 

खैर, विराट कोहली से मैदान पर हुए शारीरिक भिड़ंत के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस छिड़ चुकी है कि गलती किसकी है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया और उसके पूर्व खिलाड़ी भारतीय महान बल्लेबाज को विलेन बताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, लेकिन 19 साल के सैम कोंस्टास भी दूध के धुले नहीं हैं। बता दें कि सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

Back to top button