DC vs GT : प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी दिल्ली, जीटी से होगी भिड़ंत

DC vs GT : IPL एक बार फिर शुरू हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले छह मैचों में से पांच जीत के साथ इस सीजन की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इस समय टीम बड़ी मुश्किल में है।

DC vs GT, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी गुजरात टाइटंस। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। दूसरी ओर, डीसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए भारत न आने के फैसले ने उनके प्लेऑफ की संभावनाओं को कम कर दिया है।

हाई-स्कोरिंग रही है दिल्ली की पिच

इस सीजन में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हाई-स्कोरिंग रही है, जिसमें टीमें नियमित रूप से 200 रन का आंकड़ा पार कर रही हैं। टॉस निर्णायक हो सकता है, क्योंकि आईपीएल 2025 में इस स्थान पर चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतेगी। दिल्ली की टीम वापसी के लिए बेताब है और गुजरात अपनी बादशाहत को मजबूत करना चाहता है, ऐसे में रविवार का मुकाबला लीग के अंतिम चरण में निर्णायक साबित हो सकता है।

मजबूत है टाइटंस की बल्लेबाजी

आईपीएल 2025 में जीटी की सफलता की नींव उनके शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों – कप्तान शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और जोस बटलर पर टिकी है। पहले दस ओवरों में इसका बल्लेबाजी औसत 92.7 है। सलामी बल्लेबाज गिल और सुदर्शन ने क्रमशः 508 और 509 रन बनाए हैं, जो पावर-प्ले में टिके रहने में शानदार रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप जीटी ने बल्लेबाजी पावर-प्ले में केवल सात विकेट खोए हैं, जो प्रतियोगिता में अब तक किसी टीम द्वारा खोए गए सबसे कम विकेट हैं – जबकि उनका रन प्रति ओवर 9.1 है।

दिल्ली की बल्लेबाजी नहीं स्थिर

डीसी की हालिया प्रदर्शन मूल कारण स्थिरता की कमी और उनके बल्लेबाजी क्रम में लगातार फेरबदल रहा है। अब तक, डीसी ने शीर्ष क्रम में छह बल्लेबाजों को आजमाया है, जो चौंका देने वाला है। यह उनके पहले दस ओवरों के बल्लेबाजी औसत में भी झलकता है, जो कि सभी दस टीमों में दूसरा सबसे कम है और पावर-प्ले में 22 विकेट खोना, इस चरण में किसी भी टीम द्वारा खोए गए सबसे अधिक विकेट हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स/डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा/मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, टी नटराजन। इंपेक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा

गुजरात टाइटन्स- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, कागिसो रबाडा/गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। इंपेक्ट खिलाड़ी: वाशिंगटन सुंदर।

 

 

Back to top button