
DC vs MI: दिल्ली में बल्लेबाज लाएंगे तूफान या गेंदबाज करेंगे परेशान; रोहित की लौटेगी फॉर्म?
DC vs MI: IPL 2025 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है।
DC vs MI IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025 का यह मुकाबला 13 अप्रैल को खेला जाएगा. DC इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं और अपने पिछले मैचों में आसान जीत दर्ज कर चुकी हैं. हालांकि, इस बार MI का प्रदर्शन खराब रहा है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है.
कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। इस तरह दिल्ली की टीम पाइंट्स टेबल में 8 पाइंट के साथ दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ, मुंबई का इस सीजन बुरा हाल है। टीम ने 5 मैच खेले हैं लेकिन अब तक सिर्फ एक ही मैच में जीत का स्वाद चखा है। मुंबई पाइंट्स टेबल में 2 पाइंट के साथ 8वें पायदान पर है। MI से नीचे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैं।
DC vs MI: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एक वक्त था जब दिल्ली की पिच धीमी और कम स्कोर के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब बल्लेबाजों की फेवरेट बन गई है। यही वजह है कि यहां अब हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। पिछले साल खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। इस दौरान कुछ मैचों में 250 से ज्यादा का स्कोर बना था। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस बीच मैच के दिन दिल्ली में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है और मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी