
DC vs SRH: अक्षर के सामने होगी कमिंस की चुनौती, किसका पलड़ा होगा भारी
DC vs SRH IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक केवल एक मैच खेला है.
IPL 2025 DC vs SRH : IPL 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के दूसरे होमग्राउंड यानी की विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से जीत के साथ की थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने जारी आईपीएल सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले से पहले हम दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में आपको बताएंगे।
आशुतोष शर्मा को करना होगा काबू
एसआरएच को दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को काबू करना होगा जिन्होंने पिछले मुकाबले में नाबाद 66 रन की जबरदस्त पारी खेलकर दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। आशुतोष ने यह पारी ऐसे समय खेली थी जब दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे।
क्या हेड फिर से होंगे स्टार्क का डक पर शिकार
हां, आंकड़े तो यही कहते हैं। जहां ट्रैविस हेड ने आईपीएल 2024 की तरह आईपीएल 2025 में भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरना शुरू किया है, वहीं मिचेल स्टार्क इस मैच में हेड का इलाज हो सकते हैं। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले स्टार्क ने बाएं हाथ के हेड को 10 टी20 पारियों में पांच बार आउट किया है। इसमें से भी चार बार वह डक और चार में से तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। हेड के जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी दो पारियों में एक बार स्टार्क का शिकार हुए हैं, जबकि अभिषेक उन पर सिर्फ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
DC vs SRH: दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, वहां SRH का पलड़ा भारी लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 13 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 11 मैचों में DC को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला गया था जिसे SRH ने 67 रनों से अपने नाम किया था।
एसआरएच के पास मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और हर्षल पटेल की तेज गेंदबाजी तिकड़ी है, जबकि डीसी के पास शीर्ष क्रम में फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। शमी ने केएल राहुल को तीन जबकि डू प्लेसी को दो बार टी20 में आउट किया है। वहीं कमिंस ने भी डू प्लेसी को तीन जबकि राहुल को दो बार आउट किया है। हर्षल पटेल ने डू प्लेसी को दो और राहुल को एक बार आउट किया है। तो यह मुकाबला भी दिलचस्प होने वाला है।