IPL: बाहर होने की कगार पर SRH, हैदराबाद को किसी चमत्कार की उम्मीद?

GT vs SRH : आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

GT vs SRH : गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) वर्सेस सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) IPL 2025 का 51वां मैच आज यानी शुक्रवार, 2 मई को अहमदाबाज (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। गुजरात टाइटंस के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने का शानदार मौका है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी। अगर आज SRH हारा तो उनपर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक जाएगी। आईए एक नजर GT vs SRH पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-

प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर SRH

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है. उन्होंने 9 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. शुरुआत में उनकी टीम का प्रदर्शन कमाल का था. लेकिन टूर्नामेंट बीतने के साथ उनका फॉर्म बिगड़ गया. सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफाई करने के लिए अब अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. उन्हें अपने नेटरन रेट में भी सुधार करना होगा।

GT बनाम SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 5 ही मैच खेले गए हैं जिसमें जीटी ने 3 बार जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं हैदराबाद को इस दौरान 1 ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (GT vs SRH Pitch report Today Match)

पिच रिपोर्ट की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट माना जाता है, जहां पारी की शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। हालांकि, अहमदाबाद में इस्तेमाल की जाने वाली कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं, जिनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों का मिश्रण शामिल है, जो अंततः यह निर्धारित कर सकता है कि सतह कैसे खेलेगी।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट।

Back to top button