IND vs AUS: पर्थ में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बुमराह बने जीत के हीरो…

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहली बार पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट मैच जीता।

IND vs AUS 1st Test: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले कंगारुओं ने अपने इस मैदान पर चार मैच खेले थे और सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीते थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके आगे पूरी टीम 238 रनों पर ही ढेर हो गई। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भारत के हीरो रहे जिन्होंने पहली पारी में पंजा खोलने के साथ-साथ दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।

बल्ले और गेंद से चमके खिलाड़ी

भारतीय टीम ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। दूसरे दिन नाबाद लौटे यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया। वह 161 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने भी 77 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा शतक पूरा किया। कोहली ने 143 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। भारत ने कुल 533 की बढ़त हासिल करते ही दूसरी पारी 487/6 रन पर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का टारेगट दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका दिए थे। बुमराह ने दो तो सिराज ने एक विकेट निकाल कर जीत की नींव रख दी थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रन बनाकर सिमट गई।

59वें ओवर में हर्षित राणा ने ऐलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 238 रनों पर समेटा और टीम इंडिया ने इसी के साथ 295 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पर्थ में भारत की यह जीत 2008 के बाद आई है। 16 जनवरी 2008 को अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने (IND vs AUS ) पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से मात दी थी।

Back to top button