
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? जानें दोनों टीमों का Head to Head रिकॉर्ड
IND vs NZ Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है।
IND vs NZ Champions Trophy Final: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 25 साल पहले मिले जख्म को भुलाने के इरादे से उतरेगी. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. लेकिन क्या टीम इंडिया 25 साल बाद बदला ले पाएगी?
ये भी पढ़े…
सेमीफाइनल में हार का दुख नहीं झेल सके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा
दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दी। भारत टूर्नामेंट में अभी तक अविजीत रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। न्यूजीलैंड को भारत के हाथों एक मात्र शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़े…
वरुण के भवर में फसी न्यूजीलैंड, भारतीय स्पिनरों ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
फाइनल में बदला लेना चाहेगी न्यूजीलैंड
लीग मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया। सेमीफाइनल में कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया। न्यूजीलैंड फाइनल में भारत से हार का बदला लेना चाहेगा। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का 2 बार आमना-सामना हो चुका है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. हालांकि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड सामान्य रहा है.
ये भी पढ़े…
कप्तान रोहित पर टिप्पड़ी से भड़के पूर्व क्रिकेटर्स; कांग्रेस नेता को जमकर लताड़ा..
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड के हेड टू हेड वनडे फॉर्मेट रिकॉर्ड से ये साफ पता चलता है कि भारत का पड़ला भारी रहा है. वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना 119 बार हो चुका है. बता दें कि इस हेड टू हेड मुकाबले में भारत ने 61 बार न्यूजीलैंड को रौंदा है. हालांकि भारत को न्यूजीलैंड ने 50 बार शिकस्त दी है और 7 मुकाबले बिना किसी परिणाम के रहे।
ये भी पढ़े…
Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, अब खिताब की बारी
ICC Champions trophy 2025 में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की अगुवाई में अजेय रहने के साथ, विराट कोहली भी अपने फॉर्म में हैं।