IPL 2024: क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ आगाज, भारत में होगें सभी मुकाबले?
Cricket: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की है। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा। क्योंकि आम चुनाव के कारण इसके शिफ्ट होने की आशंका थी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल को लेकर चेयरमैन अरुण धूमल ने एक बड़ा अपडेट दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पूरा एडिशन इसका भारत में ही खेला जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होंगे तो टूर्नामेंट को भारत से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में ही आयोजित किया जाएगा। चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है, यही वजह है कि आईपीएल के 17 वें सीजन का पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने कहा कि पहले 15 दिनों का ही शेड्यूल बताया जाएगा और बाकी मैचों की तारीखें चुनाव की घोषणा के बाद तय की जाएंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग की गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि हम 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हो पाया।
अरुण धूमल ने कहा…
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की उम्मीद है। धूमल ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से करने की उम्मीद कर रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम पहले शुरुआती शेड्यूल जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा।
Major update on IPL 2024 🏏#Cricket #India #IPL #IPL2024 pic.twitter.com/XjzuaddGz7
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 21, 2024
2009 में द. अफ्रीका में खेला गया था टूर्नामेंट
सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। यह देखते हुए कि टी20 विश्व कप आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही शुरू हो जाएगा, फाइनल 26 मई को होने की संभावना है।
पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगी। आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की विजेता टीम सीएसके और उपविजेता गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पांचवीं बार खिताब जीता था। सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात दी थी।