
ICC New Chairman: आईसीसी के नए बॉस बनेंगे जय शाह? BCCI सचिव को लेकर अटकलें तेज…
ICC New Chairman: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं। मौजूदा आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह जय शाह को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
ICC Chairman Election: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले चेयरमैन हो सकते हैं। उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। जिससे BCCI सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
सबसे युवा चेयरमैन होंगे जय शाह
आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जय शाह के चुनाव लड़ने का फैसला 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जो नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। महज 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जानते हैं अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बने तो कौन उनकी जगह बीसीसीआई के सचिव की जिम्मेदारी संभाल सकता है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए नौ मत का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है. इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था. आईसीसी ने कहा, ‘मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा और नए चेयरमैन का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा