Cricket: सचिन तेंदुलकर के तूफान को मुनव्वर ने रोका, ‘ISPL 2024’ में हुए आउट, देखे – VIDEO

ISPL 2024: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने 17 गेंद में 30 रन की विस्फोटक पारी खेली। सचिन ने अपनी पारी के दौरान अक्षय कुमार की एक गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया। वहीं सचिन का विकेट बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने हासिल किया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के पहले सीजन का बुधवार को आगाज हो गया। मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीनगर के वीर और माझी मुंबई की टीम का आमना-सामना हुआ। वहीं, श्रीनगर बनाम मुंबई की टक्कर से पहले एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ, जिसमें सचिन तेंदुलकर की मास्टर-11 और एक्टर अक्षय कुमार की खिलाड़ी-11 की भिड़ंत हुई। सचिन की टीम ने प्रदर्शनी मैच में 5 रन से जीत दर्ज की।

मास्टर-11 ने टॉस जीतकर 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन जुटाए। जवाब में अक्षय की टीम 6 विकेट गंवाकर 89 रन ही जोड़ पाई। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने पारी का आगाज किया और 17 गेंदों में 30 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन उनके तूफान को बिग बॉस विनर मुनव्वर फारुकी ने रोक दिया। सचिन पीछे की तरफ हवाई फायर करना चाहते लेकिन कैच लपके गए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। उन्होंने आउट होने से पहले अक्षय की गेंद पर शानदार सिक्स ठोका।

स्टेडियम पर पसरा सन्नाटा

सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद मुनव्वर फारूकी की खुशी झूम उठे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का विकेट लिया है। वहीं, मास्टर ब्लास्टर भी मुस्कान के साथ पवेलियन लौटे। कमेंटेटर ने कहा कि सचिन के आउट होने पर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया है। वहीं, मास्टर्स इलेवन की तरफ से सचिन के अलावा यूसुफ पठान ने ताबतोड़ पारी खेली। यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 21 रन बनाए।

सचिन ने खेले कई बेहतरीन शॉट

इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह लीग 10-10 ओवर की होगी। इसमें टेनिस बॉल से मैच खेले जाएंगे। इसकी छह टीमों के अलग-अलग मालिक हैं। माझी मुंबई को अमिताभ बच्चन ने खरीदा तो श्रीनगर के वीर के मालिक अक्षय कुमार हैं। वहीं बैंगलोर स्ट्राइकर्स के मालिक ऋतिक रोशन, चेन्नई सिंघम्स के मालिक सूर्या, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के मालिक राम चरण और टाइगर्स ऑफ कोलकाता के मालिक सैफ अली खानकरीना कपूर खान हैं। यह लीग 6 मार्च से 15 मार्च तक खेली जाएगी।

Back to top button