T20 World Cup 2024: हार के बाद न्यूजीलैंड का कटा टिकट, पाकिस्तान भी हो सकता है सुपर-8 से बाहर
T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी पर जीत के साथ अफगानिस्तान ने टी 20 विश्व कप में सुपर-8 की सीट पक्की कर ली। वहीं न्यूजीलैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो गया।
शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर अफगानिस्तान ने सुपर-8 में के लिए क्वालीफाई कर लिया। अफगान टीम की जीत से न्यूजीलैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने महज 95 रनों पर पीएनजी की पारी को समेट दिया। इस दौरान फजलहक फारूककी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं नवीन उल हक को दो सफलताएं मिली। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों ने इस मैच में बुरी तरह निराश किया, 7 बल्लेबाज इस दौरान दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए जिसमें तीन तो 0 पर आउट हुए अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पापुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन बनाकर सिमट गई। फारूकी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि चार बल्लेबाज रन आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने गुलबदीन नईब के नाबाद 49 रन की बदौलत 15.1 ओवर में मैच जीत लिया। अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार मीम्स शेयर किए।
टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-सी
अफगानिस्तान- क्वालीफाई
वेस्टइंडीज- क्वालीफाई
यूगांडा- बाहर
पापुआ न्यू गिनी- बाहर
न्यूजीलैंड- बाहर
T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान ने 96 रनों का पीछा 15.1 ओवर में कर अपने नेट रन रेट में जबरदस्त इजाफा किया। 7 विकेट से मिली इस जीत के बाद उनका नेट रन रेट +4.230 का हो गया है। इस रन चेज में अफगानिस्तान के हीरो गुलबदीन नायब रहे जिन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। नायब ने इस दौरान 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।