IND vs NZ: पंत ने अर्धशतक जड़कर बनाया नया रिकॉर्ड, जायसवाल को छोड़ा पीछे

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज टेस्ट अर्धशतक का यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने मुंबई में दूसरे दिन सिर्फ 36 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की।

IND vs NZ 3rd Test Day 2- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुभमन गिल शतक से चूके, 90 रन की बेहतरीन पारी खेलकर हुए आउट हो गए है। सरफराज खान वानखेड़े स्टेडियम में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन काफी निराश किया। टॉप ऑर्डर के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर बैटिंग का भार मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर पर आ गया है।

IND vs NZ 3rd Test Live Score-

पंत ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारत को संकट से उबारते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को परेशान किया और अपने ट्रेडमार्क स्वभाव और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 60 रन बनाए। इस पारी के दौरान पंत ने कुल 8 चौके और 2 छक्के लगाए। पंत और शुभमन गिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 114 गेंद पर 96 रन की साझेदारी हुई।

टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से आगे निकल गई है. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 239 रन है. भारत की बढ़त चार रन की हो गई है. वाशिंगटन सुंदर दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. रविचंद्रन अश्विन एक चौके के साथ छह रन पर हैं।

Back to top button