Ranji Trophy: रोहित, यशस्वी और अजिंक्य रहाणे से सजी मुंबई की करारी हार, J&K ने पलटा मैच

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर (J&K) ने बीकेसी स्थित शरद पवार क्रिकेट अकादमी में 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई को शनिवार को पांच विकेट से हरा दिया। यह रणजी ट्रॉफी में मुंबई में जेएंडके की दूसरी जीत थी।

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ग्रुप ए लीग मैच में सितारों से सजी गत चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराकर नॉक-आउट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। जम्मू कश्मीर ने 42 बार के रणजी चैंपियन के खिलाफ लगभग एक दशक के बाद जीत दर्ज की है। टीम ने मुंबई को इससे पहले 2014 में वानखेड़े स्टेडियम में हराया था।मुंबई की दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर के शानदार शतक के बावजूद, जेएंडके ने तीसरे दिन 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया, जिससे एलीट ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।

5 विकेट से जीती जम्मू कश्मीर

205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम को शुभमन खजुरिया (41) और यावर हसन (24) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. विव्रांत शर्मा 38 रन और अब्दुल समद 24 रन बनाकर आउट हुए. पारस डोगरा ने 15 रन का योगदान दिया. जम्मू कश्मीर की टीम को शम्स मुलानी ने तीन झटके देकर मैच में रोमांच लाया. लेकिन आबिद मुश्ताक और कन्हैया वधावन की जोड़ी ने टीम को इसके बाद जीत दिला दी. आबिद मुश्ताक 32 रन और कन्हैया वधावन 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा दोनों पारी में रहे फ्लॉप

रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोनों पारी में फ्लॉप रहे. दस साल बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 28 रन की पारी खेली. रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा.

Back to top button