ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, विराट को भी छोड़ा पीछे

ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद ICC ने वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाका कर दिया है।

ICC ODI Rankings: आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अभियान के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग चार्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग अपडेट में दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है। फाइनल में 83 गेंदों पर मैच जिताऊ 76 रन बनाने वाले रोहित दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पिनर कुलदीप यादव ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है।

ये भी पढ़े:-Champions Trophy की अवॉर्ड सेरेमनी में अनदेखी पर बवाल, PCB आईसीसी से नाखुश- रिपोर्ट

शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार 

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शीर्ष पर कब्जा जमाए हुए हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नंबर दो पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब छठे स्थान पर चले गए हैं। आयरलैंड के हैरी टैक्टर एक पायदान नीचे गिरकर नंबर 7 पर चले गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका के चरिथ असलंका नंबर 9 पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 10वें नंबर पर हैं। 

फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस बीच, टूर्नामेंट में 218 रन बनाने वाले विराट कोहली टूर्नामेंट में 218 रन बनाने के बाद शीर्ष पांच (पांचवें स्थान) पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़े:-IPL 2025: अब आईपीएल की तैयारी में जुटे पांड्या, मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े कप्तान

टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज

टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाज शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। रचिन अब 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि भारत के केएल राहुल एक स्थान नीचे गिर गए हैं और 16वें पायदान पर चले गए हैं। 

गेंदबाजों ने भी किया कमाल

भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भारत के अजेय अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। सात विकेट लेने वाले कुलदीप तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा पांच विकेट लेने के बाद 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनके ठीक नीचे एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। मिशेल सेंटनर चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि माइकल ब्रेसवेल (सातवें स्थान पर) और रचिन (आठवें स्थान पर) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बाद छलांग लगाई।

ये भी पढ़े:-KL Rahul ने ठुकराया दिल्ली की कप्तानी, कौन होग DC का नया कप्तान?

Back to top button