IND v SA: संजू और तिलक का रौद्र रूप, छक्के से महिला फैन घायल, आंखों में आंसू देख बैटर भी डरा…
Sanju Samson Century: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच में संजू सैमसन ने शतक लगाया. उन्होंने तिलक वर्मा के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके इतिहास रचा
Sanju Samson viral video: भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला चौथे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में एक बार फिर जमकर बोला। सैमसन ने 56 गेंदों का सामना कर नाबाद 109 रन बनाए। संजू ने 109 रन और तिलक ने 120 रन की पारी खेली, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए तूफानी 210 रनों की पार्टनरशिप की, भारत ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम क लिया. बता दें कि इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने गजब अंदाज में बल्लेबाजी की, अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई
संजू सैमसन ने ऐसे किया रिएक्ट (Sanju Samson Six viral video)
जब संजू को एहसास हुआ कि गेंद महिला फैन को लगी है तो बल्लेबाज ने अपना हाथ उठाकर उस महिला फैन को सॉरी कहा. संजू का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर इस महिला फैन की रोने की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. बहुत लोग मांग कर रहे हैं कि भारतीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को उदारता का उदाहरण पेश करते हुए उस महिला को साइन किया हुआ बैट गिफ्ट करना चाहिए. दूसरी ओर एक फैन ने उस लड़की को ही यह कहते हुए ट्रोल कर दिया कि मैच को लाइव देखते समय फोन पाए चैटिंग करना अच्छी बात नहीं है।
Wishing a quick recovery for the injured fan! 🤕🤞
— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj
बता दें कि संजू ने मैच में 109 रन की पारी खेली और इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया. साल 2024 में सैमसन ने तीन शतक टी-20 इंटरनेशनल में लगा दिए हैं. सैमसन एक साल में तीन टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया का इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 283 रन का स्कोर खड़ा किया था.
जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई. भारत ने यह मैच 135 रन से जीत लिया. मैच के बाद तिलक वर्मा को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया