ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच से रोहित शर्मा बाहर, रविचंद्रन अश्विन को मौका?

India vs Australia 1st Test: सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच मिस करेंगे। वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे और इस दौरान वह पिंक बॉल से वॉर्म अप मैच भी खेलेंगे।

India vs Australia 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी है पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी। भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है

प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा या आकाश दीप?

टीम इंडिया के पास बॉलिंग के लिए कई अच्छे विकल्प हैं. बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. अब इनके साथ और कौन होगा, यह कहना अभी मुश्किल है. हेड कोच गौतम गंभीर का फैसला अहम होगा. प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. आकाश दीप का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इन दोनों के साथ हर्षित भी दावेदार हैं.

मिडिल ऑर्डर के लिए किसे-किसे मिलेगी जगह –

विराट कोहली चार नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. उनके साथ-साथ ऋषभ पंत और सरफराज खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंत अनुभवी हैं और भरोसेमंद भी हैं. ध्रुव जुरेल पर भी विचार किया जा सकता है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी पर्थ टेस्ट के लिए मौका मिल सकता है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा की योजना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था और कहा था कि वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री XI के खिलाफ दो दिन के पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मैच एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले खेला जाएगा।

Back to top button