IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर हासिल की बढ़त, बुमराह ने चटकाए 3 विकेट

IND vs AUS 2nd Test: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बढ़त हासिल कर ली है।

India vs Australia 2nd Test: एडिलेड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test) का आज दूसरा दिन है और भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत ओपनर , नाथन मैक्स्विनी का विकेट लेकर की। पहले दिन भारत पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 86 रन बनाए थे. दूसरे दिन डिनर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 191 रन हो चुका था. ट्रेविस हेड 53 जबकि मिचेल मार्श 2 रन पर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 11 रन की बढ़त बना ली है,

मिचेल मार्श 9 रन बनाकर आउट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत ने मिचेल मार्श के रूप में एक और विकेट लिया. आर अश्विन की गेंद पर मार्श ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए. मार्श ने सिर्फ 9 रन बनाए. नए बल्लेबाज के रूप में एलेक्स कैरी आए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए हैं.

पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम

दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। लाबुशेन और हेड के अर्धशतकों की मदद से टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन इस सेशन में जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 180 रनों का आंकड़ा पार कर भारत पर बढ़त हासिल कर ली है। वहीं ट्रेविस हेड ने एक और अर्धशतक भी जड़ दिया है। हेड ने 63 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया।

पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया के ओपनर नाथन मैक्स्विनी 38 जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम पहले दिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने एडिलेड में 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. कप्तान पैक कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Back to top button