IND vs AUS 4th Test: रोमांचक मोड़ पर बॉक्सिंग डे टेस्ट, आखिरी दिन बाजी किसके हाथ?
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा जा रहा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर मैच पर शिकंजा कस दिया। स्टंप्स के समय नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम पर हार का साया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द समेटकर लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। हालांकि, भारत को बहुत कठिन टारगेट मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने 369 जुटाए.
29 विकेट ले चुके हैं बुूमराह
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 में 140 .4 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान वह 38 ओवर मेडन फेंक चुके हैं जबकि 384 रन देकर सर्वाधिक 29 विकेट ले चुके हैं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आज का दिन यादगार रहा जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने. बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट कर अपने विकेटों की संख्या 200 पर पहुंचाया. पांचवां दिन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम को अगर डबल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में इस टेस्ट को जीतना होगा.