
IND vs AUS: सेमीफाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 264 पर रोका, शमी को तीन सफलता
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 256 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
IND vs AUS: आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 9 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़े…
Team India की जीत के लिए काशी के घाटों पर रंगोली बनाकर की गई गंगा आरती और दुग्धाभिषेक
ट्रेविस हेड ने धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेले और जब भारत के लिए खतरा बन रहे थे तो वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। हेड 33 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 36 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जोश इंग्लिस 12 गेंद में 11 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ 96 गेंद में 73 न बनाकर आउट हुए। कप्तान ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल सात रन ही बना सके। बेन 29 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए। नाथन एलिस ने 10 रन बनाए।
ये भी पढ़े…
कप्तान रोहित पर टिप्पड़ी से भड़के पूर्व क्रिकेटर्स; कांग्रेस नेता को जमकर लताड़ा..
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। यह लगातार 11वां मौका है जब रोहित सेना टॉस हारे। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2 बदलाव हुए हैं। एक ओर रोहित शर्मा की टीम लगातार 3 मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंची है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद वह खतरनाक है।