Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, अब खिताब की बारी

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हारी थी। हालांकि उन्होंने चार मार्च को इस हार का बदला लिया।

IND vs AUS 1st Semi-Final: भारत ने दुबई में दम दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप 2023 की हार का बदला ले लिया है. भारत की सेमीफाइनल में जीत के पीछे बड़ा कारण विराट कोहली का परफॉर्मेंस बना. 

कोहली बने टीम इंडिया की जीत के हीरो –

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. विराट की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी. अय्यर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए थे. अय्यर की इस पारी में 3 चौके शामिल रहे.

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दर्ज की लगातार चौथी जीत –

भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते थे. उसने पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को हराया. टीम इंडिया ने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी.

टीम इंडिया की 4 विकेट से जीत

मंगलवार को खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. प्लेयर आफ द मैच कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए. टीम इंडिया ने 4 विकेट से ये मैच अपने नाम किया

Back to top button