IND Vs BAN: चेपॉक में अश्विन का शानदार शतक, खतरे में मुरलीधरन का रिकॉर्ड
Ravichandran Ashwin: बांग्लादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने शतक ठोककर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। अश्विन चेन्नई टेस्ट में यह पारी तब खेली जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। यह शंखनाद दुनिया के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का है।
चेपॉक में जारी भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शंखनाद कर दिया है। ऑलराउंडर अश्विन ने दबाव में घुटने टेकने की बजाय काउंटर अटैक किया और 108 गेंद पर शतक ठोक दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 199 रन की साझेदारी की और भारत (IND Vs BAN) को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने इस दौरान 86 रन की पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में रवींद्र जडेजा के साथ 199 रन की साझेदारी की. यह चेन्नई के मैदान पर 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
अश्विन का शानदार शतक
रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले दिन उस समय शानदार बैटिंग दिखाई जब भारतीय टीम मुश्किल में थी. टीम के 6 विकेट 144 रन पर ही गिर गए थे. सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर 199 रनों की बड़ी शतकीय साझेदारी की और भारत को एक 376 रन के अच्छे टोटल तक पहुंचाया. इस दौरान अश्विन के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का छठा शतक भी निकला. इस ऑलराउंडर ने 113 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे।
रविचंद्रन अश्विन अपना 101वां टेस्ट मैच खेल रहे हों. उन्होंने 20वीं बार 50 रन का आंकड़ा पार किया. अश्विन दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने कम से कम 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है और 30 से ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं।
दरअसल, मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। भारतीय स्पिनर इसी रिकॉर्ड की तोड़ने की दहलीज पर है। अश्विन अब तक 10 बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं और दूसरे नंबर पर हैं।