
IND vs ENG: इडेन गार्डन्स में होगी रनों की बारिश? पहला टी20 मैच आज…
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार है। कोलकाता के इडेन गार्डन्स के मैदान पर पहला मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। कोलकाता के इडेन गार्डन्स के मैदान पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम भले ही टेस्ट में स्ट्रगल कर रही हैं लेकिन टी20 में रिकॉर्ड दमदार है। भारत टी20 की डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन है। 2024 में भारत ने 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इसमें सिर्फ दो में ही हार मिली। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने 17 में से 10 मैचों में जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
कब और कहां होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:00 से होगी जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जारी लाइव प्रसारित किया जाएगा, जहां आप कई भाषाओं में मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे.
कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
कैसा है भारत-इंग्लैंड टी20 का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल में 24 बार एक-दूसरे का सामना किया है. भारत ने 13 जबकि इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं. भारत ने 2021 से दोनों टीमों के बीच हुए सात टी20 मुकाबलों में से पांच में जीत हासिल की है. उनका आखिरी टी20 मुकाबला 2024 आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में यादगार जीत दर्ज की थी।
भारत ने कोलकाता में अबतक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें छह में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच गंवाया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत को इस मैदान पर एकमात्र टी20 हार इंग्लैंड से ही मिली है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.