IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी रोहित की टीम

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हैं. ऐसे में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम की नजरें इंग्लैंड का सुपड़ा साफ करने पर होंगी।

IND vs ENG 3rd ODI: आज इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जााएगा। टॉस एक बजे होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। भारत की नजर बुधवार को इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम जीत के साथ सीरीज का अंत करने की फिराक में होगी। भारतीय फैंस को एक बार फिर ‘हिटमैन’ रोहित से दमदार पारी की उम्मीद होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मैच

दोनों टीमों का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह आखिरी मैच है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम इस मैच में ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को आजमा सकती है। इस मैच में विराट कोहली पर निगाह रहेगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड की टीम बड़े टूर्नामेंट से पहले फॉर्म हासिल करना चाहेगी।

कैसी है नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया. उससे पहले यहां स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती थी, लेकिन अब बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान हो गया है. हालांकि,इस पिच को स्पिन गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है, लेकिन हालिया दिनों में देखा गया है कि लगातार बड़े स्कोर बनते रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी होगी, लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों की मौज होगी

इंग्लैंड का स्क्वाड

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल।

भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।

Back to top button