IND vs ZIM: गिल-जायसवाल की धांसू शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर पहुंचा 50 रनों के पार

IND vs ZIM: पाँच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs ZIM 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे पर है। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने 100 रन से मैच जीता और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। अब तीसरा टी20 मैच आज यानी 10 जुलाई को खेला जा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और खलील अहमद की वापसी हुई है। 

भारतीय टीम ने बनाए 55 रन

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर्स में स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रनों तक पहुंचा दिया है। गिल और जायसवाल दोनों 27-27 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले 3 ओवर में ज्यादा रन नहीं बने। भारत ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 55 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 और यशस्वी जायसवाल 18 गेंद पर 27 रन बनाकर क्रीज पर।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे टीम की प्लेइंग 11

तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगरावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा।

Back to top button