IND vs AUS: ब्रिस्बेन में बारिश की आंख मिचौली, तीसरे दिन के खेल का अंत
IND vs AUS 3rd Test: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल बारिश की आंख मिचौली के बीच समाप्त हो गया है।
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवा चुकी है। भारत अभी भी 394 रन पीछे है। टीम इंडिया को ये चार झटके यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में लगे। मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं मिली तो जोश हेजलवुड और पैट कमिंस 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त(IND vs AUS 3rd Test)
गाबा टेस्ट का तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 17 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन बना लिए। केएल राहुल 33 और रोहित शर्मा बगैर खाता खोले क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने 2, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिए।
तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 बजे पर शुरू होना था। हालांकि, इससे पहले बारिश आ गई, तब लगा कि मैच तय समय पर नहीं शुरू हो पाएगा, लेकिन बारिश रुक गई है और सिर्फ 5 मिनट देरी से मैच शुरू हुआ। पहले दो दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी ड्राइविंग सीट पर है। पहला दिन बारिश से धुल गया। दूसरे दिन पूरा खेल हुआ। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। जोश हेजलवुड की वापसी हुई।