IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खट्टा-मीठा रहा पहला दिन, बुमराह ने कराई वापसी

IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला टीम इंडिया के लिए दिन खट्टा-मीठा रहा। भारत को 7 विकेट जरूर मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 300 से ज्यादा रन भी बनाए।

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच की शुरुआत आज से मेलबर्न में हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंगा का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक के समय एक विकेट पर 112 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने टीम को वापसी कराया। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श का विकेट झटका। पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे। चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।

भारत ने अंतिम सत्र में वापसी की

भारत ने अंतिम सत्र में वापसी की और 9 रन पर 3 विकेट चटकाए, लेकिन स्मिथ और कैरी के बीच 50+ की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचा दिया। आकाशदीप को कड़ी मेहनत करने पर कैरी को विकेट मिला। कंगारू विकेटकीपर को दूसरी नई गेंद से आउट किया, लेकिन स्मिथ और कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को स्टंप तक एक और झटका नहीं लगने दिया। बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।

कोंस्टास का प्रहार और विराट से तकरार

सैम कोंस्टास ने पहले तो भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार किया और फिर विराट कोहली के साथ उनकी तकरार भी देखने को मिली। हालांकि, इस तकरार के लिए विराट कोहली को सजा मिल सकती है। विराट कोहली का शोल्डर कोंस्टास को लगा था। इससे पहले सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्का जड़ा था। वे 3 साल में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बुमराह पर छक्का जड़ पाए हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 86 ओवर में 6 विकेट पर 311 बना लिए। पैट कमिंस 8 और स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर क्रीज पर। उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। ट्रेविस बगैर खाता खोले और मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 31 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए।

Back to top button