IND vs AUS: पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय टीम का रहा दबदबा

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अब भी 83 रन पीछे है। 

India vs Australia, Perth Test, Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच पर्थ में है। 5 टेस्ट की सीरीज का ये पहला मैच है। ये मुकाबला पर्थ के वाका मैदान पर ना होकर ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने (IND vs AUS) कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाजी के फ्लॉप रहने के बाद और 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हावी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी और भी खराब रही। अभी तक कोई भी कंगारू बल्लेबाज 20 के आंकड़े से ऊपर नहीं जा सका है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट लिए हैं।

बुमराह ने किया चार शिकार

पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया है। इसमें कप्तान बुमराह ने टीम को अच्छे से लीड किया। वो अकेले ही 7 में से 4 विकेट ले चुके हैं। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। यह उनकी चौथी सफलता रही। इससे पहले वह ख्वाजा, मैकस्वीनी और स्मिथ को पवेलियन भेज चुके थे।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके।

वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं।

Back to top button