IND vs AUS: बुमराह-आकाश ने किया कमाल, टल गया फॉलोऑन का खतरा
IND vs AUS 3rd Test: ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा, लेकिन इससे पहले भारत ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया।
India vs Australia 3rd Test: ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को चौथा दिन था। मंगलवार (17 दिसंबर) को चौथे दिन भारत टीम ने लड़ने की काबिलियत दिखाई और फॉलोऑन बचाया।बारिश और खराब रोशनी के कारण आज भी खेल में कई बार बाधा आई, लेकिन भारतीय टीम के नजरिए से अच्छी बात ये रही कि रोहित एंड कंपनी ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने फॉलोऑन बचाया
भारतीय टीम ने फॉलोऑन बचा लिया है। ब्रिस्बेन में खराब रौशनी के कारण खेल (IND vs AUS 3rd Test) रुक गया है। भारत ने 74.5 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन। ऑस्ट्रेलिया 193 रन से आगे। आकाशदीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी।
इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 252 रन 9 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारत अभी भी मैच में 193 रन पीछे है, लेकिन मैच को ड्रॉ कराने में अब आसानी होगी। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़े और फॉलोऑन का खतरा टाला। इसके बाद आकाश दीप ने दनदनाता छक्का भी पैट कमिंस को जड़ा। जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने दमदार अर्धशतकों के दम पर इस मैच में भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा।