IND vs BAN: बांग्लादेश को टी20 में रौंदने को तैयार भारत, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच?
India vs Bangladesh T20I Series: भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए बुधवार को भारत व बांग्लादेश की टीम के सभी खिलाड़ी लगभग आ गए हैं। पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा।
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 (India vs Bangladesh T20I Series) से रौंदने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैच की इस टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बात भारतीय टीम की करें तो, सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे। क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 सितंबर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होते ही सारे टिकट बिक गए। इसी बीच सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज कब शुरू होगी?
India vs Bangladesh टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर को होगा, वहीं आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- 6 अक्टूबर, पहला टी20- नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
- 9 अक्टूबर, दूसरा टी20- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- 12 अक्टूबर, तीसरा टी20- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
India vs Bangladesh टी20 सीरीज का भारतीय फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क्स पर लुत्फ उठा सकते हैं। (सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)
14 साल के लंबे अंतराल के बाद शहर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। ग्वालियर में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था। यह मैच न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा बल्कि इस क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।
मैच की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने बुधवार को दौरा किया। दोनों टीमों के खिलाड़ी बुधवार को अलग-अलग फ्लाइट से ग्वालियर पहुंचे। हवाई अड्डे पर क्रिकेट प्रेमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।