IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, फाइनल से बाहर होगा कातिल गेंदबाज!

IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं। हालांकि कोच को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जाएंगे।

IND vs NZ Final: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर होनी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों से जीत हासिल की थी. खिताबी मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक दस विकेट लिये हैं जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट शामिल है।

ये भी पढ़े…

IND vs NZ Final: फाइनल मैच में इस ‘अनलकी’ अंपायर‍ की छुट्टी, भारत को मिला गुड लक

मैट हेनरी को कंधे पर लगी चोट

तैतीस वर्ष के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे। स्टीड ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैट के कंधे में चोट लगी है और वह असहज महसूस कर रहा है। उसका स्कैन कराया गया है और उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जाएगा।’’

ये भी पढ़े…

SA vs NZ: भारत की वजह से टूटा साउथ अफ्रीका का सपना? ICC पर भड़का न्यूजीलैंड का बल्लेबाज…

हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुक़ाबले में लिए थे, जो फाइनल में भी उनका प्रतिद्वंद्वी होगा और यह दुबई में खेला जाएगा। स्टीड ने आगे कहा, ‘वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।’

ये भी पढ़े…

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? जानें दोनों टीमों का Head to Head रिकॉर्ड

Back to top button