IND vs PAK: कोहली के ‘शतकीय धमाके’ से पाकिस्तान तबाह, चैंपियंस ट्रॉफी में हिसाब बराबर

IND vs PAK: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के परख्चे उड़ा दिए। भारत ने दुबई में 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली।

Bharat vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को पहले 241 रन पर समेटा. इसके बाद महज 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे.

विराट कोहली के ‘शतकीय धमाका

विराट कोहली के ‘शतकीय धमाके’ में पाकिस्तान तबाह हुआ। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान से हिसाब बराबर कर लिया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में भारत से तीन मैच जीते हैं। भारत ने साथ ही 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार का बदला ले लिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में रन बनाकर मुकाबले को अपना कर लिया।

Back to top button