Rohit Sharma: मेलबर्न में हार के बाद रोहित शर्मा की पोस्ट ‘थैंक्यू…’, संन्यास की खबरें हुयी वायरल…

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में चौथा मैच हारकर टीम इंडिया पीछे चल रही है। कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार फेल हो रहे हैं। अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए तैयार हो रही है। लंबी सीरीज का ये अंतिम पड़ाव है, लेकिन टीम इंडिया इस वक्त मुश्किलों से घिरी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में चौथा मैच हारकर टीम इंडिया पीछे चल रही है। इतना ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी लगातार फेल हो रहे हैं। ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही वे कप्तानी में कुछ ऐसा कर पा रहे हैं, जो याद रखा जाए। इसी बीच उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने ‘थैंक्यू’ बोला.

रोहित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया विडिओ

दरअसल भारतीय कप्तान ने 2024 को थैंक्यू बोला. रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 2024 के तमाम शानदार पल साझा किए, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना भी शामिल रहा. वीडियो के कैप्शन में रोहित शर्मा ने लिखा, “सभी उतार-चढ़ाव और बीच में सब कुछ के लिए, 2024 का शुक्रिया.”

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मुकाबले में भारतीय कप्तान एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए थे. दोनों पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 03 और 09 रन निकले थे. इस हार के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए थे. तमाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने रोहित को कप्तानी से हटाने की बात कही थी. 

रोहित शर्मा के सामने मुश्किल ये है कि उन्हें अपने रन तो बनाने ही हैं, साथ ही टीम में भी एक नए जोश और उत्साह का संचार करना है, ताकि हार के बाद भारतीय टीम उसी उमंग के साथ मैदान में उतरे। अब तो ना केवल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर लगा हुआ है, जिसकी रेस से टीम इंडिया बाहर हो सकती है, बल्कि सवाल बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी का भी है, जिस पर टीम इंडिया का पिछली चार बार से कब्जा रहा है। टीम इंडिया अगर सिडनी वाला मुकाबला हारी तो बहुत ज्यादा नुकसान होगा, इसका ध्यान रखना होगा। इस बीच अब देखना होगा कि रोहित शर्मा अगले मैच में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं, ताकि अपने आलोचकों को जवाब दे सकें। 

Back to top button