U19 T20 WC: तृषा गोंगडी के ‘शतकीय बवंडर’ में तहस-नहस हुआ स्कॉटलैंड

U19 T20 WC: भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से विजयी परचम फहराया। गोंगाडी तृषा ने शतकीय पारी खेली।

U19 T20 WC: त्रिशा गोंगडी ने अपना पहला शतक जड़ा, जिसकी बदौलत भारत ने मंगलवार को यहां ब्यूमास ओवल में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड को 150 रनों से हरा दिया। त्रिशा ने 59 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। इतिहास रचने वाली इस पारी के साथ ही 19 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर भी बन गई हैं – उन्होंने पांच मैचों में 230 रन बनाए हैं।

त्रिशा गोंगडी का शतकीय बवंडर

त्रिशा ने सानिका चालके के साथ मिलकर भारत को 208/1 के प्रभावशाली स्कोर तक पहुंचाया, जो न केवल इस संस्करण का सर्वोच्च स्कोर है, बल्कि टूर्नामेंट के दोनों संस्करणों में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा, त्रिशा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और दो ओवर में तीन विकेट चटकाए और सिर्फ छह रन दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आयुषी शुक्ला ने एक ओवर में झटके तीन विकेट

आयुषी शुक्ला ने भी कहर बरपाते हुए अपने तीन ओवर में चार विकेट चटकाए, जिससे भारत ने स्कॉटलैंड को 14 ओवर में 58 रन पर ढेर कर दिया और 150 रन से जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन जल्द ही उसे अपने फैसले पर अफ़सोस करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज कमलिनी जी और त्रिशा ने बाउंड्री की बौछार की, जिससे पावरप्ले के अंत में भारत का स्कोर 67/0 हो गया। उनका आक्रमण यहीं नहीं रुका; इस जोड़ी ने लगातार बाउंड्री लगाई और 10वें ओवर तक भारत का स्कोर 104/0 हो गया। कमलिनी ने शानदार अंदाज में बाउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, इससे पहले स्कॉटलैंड ने मैसी मैसीरा की बदौलत पहला विकेट हासिल किया।

भारतीय सलामी जोड़ी ने 147 रन बनाकर इस विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद त्रिशा ने इतिहास रच दिया, टूर्नामेंट में पहला शतक जड़कर भारत को 208/1 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया, जब सारावाक में यूएसए के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस बीच, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज पर 10 विकेट की शानदार जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। -आईएएनएस आरआर/

Back to top button