
कभी फैन्स की नाराजगी… कभी हुई हूटिंग; हार्दिक पांड्या की अनसुनी कहानी…
IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में दर्शकों की हूटिंग का सामना किया. वजह थी, रोहित को हटाकर उनको कप्तान बनाना. लेकिन हार्दिक ने हार नहीं मानी और दर्शकों का प्यार फिर से हासिल किया।
IPL 2025: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पिछले कुछ महीने कभी खुशियों से भरी तो कभी आंसुओं डूबी रही जिंदगी। भारतीय ऑलराउंडर जीवन के इस उतारचढ़ाव में तूफान की तरह डटा रहा और विजेता बनकर सामने आया। भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीतने में अगर किसी एक खिलाड़ी को सबसे अधिक श्रेय मिला तो वह पंड्या ही थे। अब हार्दिक पंड्या आईपीएल (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने को तैया हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले जिया-हॉटस्टार से लंबी बातचीत की।
पिछले सीजन में जमकर हुई हूटिंग
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, “उस मानसिक पहलू को प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है। मैं उन्हें जो कुछ दे सकता हूं, वह मैंने वर्षों में सीखे सबक हैं। इस खेल में उतार-चढ़ाव होंगे। कुंजी केवल एक सीजन के लिए नहीं बल्कि अपने पूरे करियर के लिए संतुलित रहना है। तटस्थ रहने से वे अवसरों को अधिकतम करने और महत्वपूर्ण क्षणों को भुनाने में सक्षम होंगे। उन्हें कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी-कभी उन्हें बस थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। कौशल सेट के मामले में, वे हमसे बहुत आगे हैं।”
ये भी पढ़े :- Sanjiv Goenka की टीम पर बड़ा आरोप, क्रिकेटर को अनफिट करने के लिए रची साजिश?
ढाई महीने में सबकुछ बदल गया
31 वर्षीय हार्दिक पंड्या कहते हैं, ‘मुझे विश्वास था कि अगर मैं पूरे लगन से अपना काम करता रहा तो मजबूत होकर वापसी करूंगा. मुझे यह नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति सब तय करती है. मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया.’
ये भी पढ़े :-मुंबई इंडियंस ने जीता WPL 2025 का खिताब, फाइनल में DC को हराया
गलतियों से सबक लेकर तैयार हैं हम
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा, ‘मैं 11 साल से आईपीएल खेल रहा हूं. हर सीजन नई ऊर्जा लेकर आता है. पिछला सत्र निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली. हम इससे सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े :-LSG की तो हो गई बल्ले-बल्ले, ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मचाएगा धमाल