
MI vs GT: मुंबई के विजयी रथ को रोकना चाहेगी जीटी, आज के मैच में कौन पड़ेगा भारी
MI vs GT: आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ खेलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
वहीं, चौथी रैंकिंग वाली गुजरात की टीम को अभी चार मैच खेलने हैं, जिनमें से दो अहमदाबाद में खेलने हैं जहां उसने पांच में से चार मैच जीते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मैच और जीतने हैं।
गिल और सूर्यकुमार पर रहेगी नजरें
इस मुकाबले में जिन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, उसमें एक नाम गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल का है, जिनके लिए अभी तक ये सीजन बल्ले से काफी शानदार रहा है। गिल ने अब तक 10 मैचों में 51.67 के औसत से कुल 465 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं, ऐसे में इस मैच में यदि उनका बल्ला चलता है तो गुजरात की टीम के लिए मुकाबले को जीतना थोड़ा आसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए बात की जाए तो उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है। सूर्या का भी बल्ले से अब तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव ने 11 मैचों में 67.86 के औसत से कुल 475 रन बनाएं हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
गुजरात टाइटंस – साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ICC Ranking में टीम इंडिया का दबदबा, वनडे और टी20 में टॉप पर बरकरार…