IPL 2025 : LSG ने पॉइंट टेबल में ला दिया तूफान, एक झटके में SRH का बुरा हाल

IPL 2025 Points Table : लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में तूफान ला दिया है. एक दिन पहले टॉप पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो अब टॉप-5 से बाहर हो गई है.

IPL 2025 Points Table : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव हुआ है। अभी तक टेबल में सबसे ऊपर चल रही हैदराबाद की टीम लखनऊ से हारने के बाद टॉप फाइव से बाहर हो गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, उसका नेट रन रेट भी माइनस में चला गया है। वहीं, लखनऊ की टीम को इस मैच में जीत का फायदा मिला है। अब लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। आइए जानते हैं क्या है प्वॉइंट्स टेबल की स्थिति।

छठे नंबर पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद 

लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत ने सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद को चोटी से नहीं खिसकाया, बल्कि उसे टॉप-5 से ही बाहर कर दिया. कल तक एसआरएच 2 अंक और 2.200 रनरेट के साथ पहले नंबर पर थी. अब उसका नेटरनरेट घटकर -0.128 हो गया है. इस कारण वह पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. एसआरएच अब टूर्नामेंट की तीसरी ऐसी टीम भी बन गई है, जिसके खाते में एक जीत और एक हार दर्ज है. लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम भी एक-एक हार जीत दर्ज हैं।

लखनऊ को फायदा

प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। आरसीबी ने अभी तक एक ही मैच खेला है और इसमें उसे जीत मिली है। उसके पास दो ही अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट बाकी टीमों से काफी बेहतर होने के चलते वह टेबल टॉपर है। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक हैं।

तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने एक मैच खेला है और उसमें धमाकेदार जीत हासिल की है। चौथे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स और पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। इन दोनों टीमों ने भी अपना पहला-पहला मैच जीता है।

IPL 2025: गेंदबाजों पर कहर बन कर टूट रहे बल्‍लेबाज, रनों की हो रही बरसात

Back to top button