
IPL: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर, बल्लेबाज मचाएंगे तांडव…
DC vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग में अक्षर पटेल की टीम संजू सैमसन की सेना से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीतना चाहेंगी।
DC vs RR : आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार उसे अपने घर में मिली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का विजय अभियान रुका था। वहीं अब इस सीजन के अपने छठे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का यह 32वां मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैदान पर अपने पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधार कर राजस्थान के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
DC की ताकत और कमजोरी
दिल्ली के लिए एक बार फिर सफलता की कुंजी स्पिनर साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में हार के बावजूद कुलदीप यादव और 20 साल के विपराज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर हालांकि उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं और छह मैचों में 14 ओवर डालकर भी उन्हें विकेट नहीं मिली है. इसके अलावा उन्होंने 10 से अधिक की दर से प्रति ओवर रन दिए हैं. बल्लेबाजी में भी वह छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पिछले सत्र में आक्रामक प्रदर्शन करने वाले जैक फ्रेसर मैकगुर्क लय में नहीं हैं और अभी तक सिर्फ 46 रन बना पाए हैं. फाफ डु प्लेसी चोट के कारण बाहर है और नायर की जगह टीम में पक्की लग रही है. मध्यक्रम में केएल राहुल ने दारोमदार संभाल रखा है. उनका साथ देने के लिये ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और निगम हैं.
RR की ताकत और कमजोरी
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स छह में से सिर्फ दो मैच जीतकर आठवें स्थान पर है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. रॉयल्स की समस्या प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. यशस्वी जायसवाल सिर्फ पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बना सके हैं. कप्तान सैमसन अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए जबकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल का बल्ला भी खामोश है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर महंगे साबित हुए हैं. संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज रनगति पर अंकुश नहीं लगा पाया है.
ये हैं DC और RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XII: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित XII: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।