GT vs RR: गुजरात देगा राजस्थान रॉयल्स को टक्कर, अहमदाबाद में किसका होगा बोलबाला…

GT vs RR, IPL 2025: आज (9 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट के इस 23वें मैच का आयोजन अहमदाबाद में होना है।

GT vs RR, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में जब गुजरात जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ दो पॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग भी होगी। अब तक इस आमने-सामने की टक्कर में मुकाबला एकतरफा रहा है, जहां जीटी ने आरआर को 6 में से 5 बार हराया है। हालांकि, आरआर की इकलौती जीत भी अहमदाबाद के इसी मैदान पर 2023 में आई थी। आइए इस मैच से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।

गिल, बटलर और सुदर्शन बेहतरीन लय में

जीटी की सबसे बड़ी ताकत उनके टॉप 3 बल्लेबाज ही रहे हैं। जीटी के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन में अब तक लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर मुकाबले में उनके टॉप 3 में से कोई न कोई बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर अंत तक टिकता रहा है, जिससे टीम को स्थिरता और गहराई मिली है।

जीटी को श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी से बचकर रहना होगा

राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंका की स्पिन जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा बखूबी अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। तीक्षणा को तीनों फेज में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें से ज्यादातर ओवर वह पावरप्ले में डालते हैं। वह रन रोकने वाले स्पेशलिस्ट हैं और डैथ ओवर्स (17-20) में भी 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चुके हैं।

दूसरी ओर हसरंगा पूरी तरह मिडल ओवर्स के विकेट-टेकिंग विकल्प बने हुए हैं–7वें से 16वें ओवर तक, उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं और सिर्फ 11 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाल रहे हैं। अब तक आईपीएल 2025 में स्पिनर्स के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों में आरआर दूसरे स्थान पर है। दोनों गेंदबाजों ने कुल 11 विकेट लिए हैं।

राशिद करामती खान का फॉम टीम के चिंता 

राशिद ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है और वो उम्मीद करेंगे कि आरआर के खिलाफ वो अपनी पुरानी लय दोबारा हासिल करें। रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर, दोनों ही राशिद के खिलाफ पहले भी संघर्ष करते नजर आए हैं। टी20 में पराग ने राशिद के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं, वहीं हेटमायर ने 14 पारियों में 79 रन बनाए हैं और छह बार राशिद के शिकार बने हैं।

बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन रहे सिराज

आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज ने शानदार वापसी करते हुए शुरुआती ओवर्स में विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी है। पहला मैच भले ही सिराज के लिए खास नहीं रहा–जहां वो बिना विकेट लिए 13.5 की इकॉनमी से रन लुटा बैठे–लेकिन उसके बाद अगले तीन मुकाबलों में उन्होंने जबरदस्त फॉर्म दिखाई, 5.8 की इकॉनमी से कुल 9 विकेट चटकाए। इस सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी सिराज ही हैं।

राजस्थान करेगी बदलाव?

राजस्थान की पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी रही थी। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। रियान पराग ने तीसरे नंबर पर आकर शानदार काम किया था और नाबाद 43 रन बनाए थे। नीतीश राणा इस मैच में फेल रहे थे लेकिन पिछले मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। इन तीनों का खेलना तय है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, आकाश मढवाल, संजीप शर्मा।

 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया, प्रसिद्ध कृष्णा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button