KKR vs LSG : राइडर्स और नवाबों के बीच होगी जबरदस्त जंग, बैटर्स या बॉलर्स कौन करेगा वार?

KKR Vs LSG : आईपीएल 2025 के 21वें मैच केकेआर और लखनऊ के बीच 8 अप्रैल को दोपहर 330 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।

KKR Vs LSG : आईपीएल-2025 में मंगलवार के दिन दो मुकाबले हैं। आमतौर पर आईपीएल में डबल हैडर सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को होते हैं। रविवार को तो आईपीएल में दो मुकाबले होते ही हैं, लेकिन बीते रविवार ऐसा नहीं हुआ और इसी कारण मंगलवार को आईपीएल में पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को केकेआर ने 80 रन से हराया था और अब कॉन्फिडेंस के साथ अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को हराने के इरादे से केकेआर उतरेगी। पहला मैच दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होना है।

हेड टू हेड रिकार्ड 

इस सीजन में अब तक दोनों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। दोनों को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। IPL में अभी तक कोलकाता और लखनऊ के बीच ईडन गार्डन्स में 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 में जीत मिली है। आखिरी मुकाबले में KKR को 2024 में जीत मिली थी।

लखनऊ को होगी मुश्किल?

लखनऊ की टीम की बात करें तो मौजूदा समय वह प्वाइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर है। लखनऊ ने भी 4 मैचों में से दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना किया है। इस पिच का फायदा उठाने के लिए लखनऊ के पास पर्याप्त ताकत है। उसके बाद लंबे शॉट्स खेलने वाले मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन हैं तो वहीं स्पिनर के तौर पर उसके पास रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी हैं। राठी इस सीजन बल्लेबाजों के लिए परेशानी बने हुए हैं।

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। हालांकि, खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिल सकती है। यहां अभी तक IPL के 95 मैच खेले गए हैं। 39 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 56 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।

केकेआर और लखनऊ की संभावित प्लेइंग-1

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी।

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button